बेलागंज की जनता मोदी-नीतीश की करिश्माई जोड़ी के साथ – ललन सर्राफ

• चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन बेलागंज में वरिष्ठ जदयू नेता ललन सर्राफ का सघन जनसंपर्क अभियान

जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने आज चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन बेलागंज में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। आज उन्होंने बेलागंज बाजार, चाकन्द बाजार, उज्जै ग्राम, पथरा बाजार, भलुआ-2 एवं भलुआ टोला का दौरा कर लोगों से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती मनोरमा देवी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री धनजी प्रसाद, श्री अरविन्द निराला सिन्दुरिया, श्री मुकेश जैन, श्री गणेश कानू, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री बिनोद गुप्ता, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री उमेश अग्रवाल, श्री श्रवण साह, श्री नारायण साह, श्री अजय गुप्ता, श्री शंभू गुप्ता, श्री मनोज अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल, श्री लालबाबू हलवाई, श्री दीपू गुप्ता, श्री तनोज कानू, श्री गौतम हलवाई, श्री पुन्नू वर्मा, श्री सतीश वर्मा, श्री कुणाल कुमार, श्री राजीव रंजन अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री मुकुल अग्रवाल, श्री बिनोद साह, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्री सुजीत पाठक, श्री सुमित बाबा, श्रीमती सन्नी कुशवाहा, श्री यादव उमेश कुमार, सुश्री सुमन लता, सुश्री गौरी यादव, श्री गणेश भगत, श्री कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बेलागंज की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी के साथ है। यहाँ के मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में मन बना लिया है। विरोधी दल वाले लाख कोशिश कर लें, उनके झूठ और भ्रम का बाजार इस बार यहाँ नहीं चलेगा।

श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि बेलागंज समेत उपचुनाव वाली चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। कहीं भी जात-पात का कोई समीकरण काम नहीं करेगा। बिहार की जनता न्याय के साथ विकास और सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ है। इस उपचुनाव से 2025 के चुनाव की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। बिहार में श्री नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। 2025 में बिहार में एक बार फिर उनके नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More