नमो कबड्डी प्रतियोगिता में सुपौल ने मारी बाजी

*नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित की गई*

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य राष्ट्र के विजन के अंतर्गत खेलो इंडिया के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 गांधी मैदान ,सुपौल  

छातापुर पर विधायक श्री नीरज कुमार एवं सुपौल भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव द्वारा नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह महत्वाकांक्षी योजना है युवाओं में खेल भावना के साथ जोड़ खेलों में गांव की प्रतिभाओं को निखारने के साथ साथ युवाओं को भाजपा से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है। भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज झा जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन मे कहा कि पहले लोग कहते थे पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन आज परिदृश्य बदल गया है देश के युवा खेल के माध्यम से अपना नाम रोशन कर रहे हैं ।जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने अपने सम्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के कारण ही सम्प्पन एशियन गेम में भारत ने 100 से अधिक मैडल हासिल किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुपौल नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव एवम पूर्व मंत्री कुम्भ नारायण सरदार ने खिलाड़ियों का होंसला अफजाई करते हुए कहा कि कबड्डी खेल को खेल की भावना के साथ खेलें।कबड्डी प्रतियोगिता में सुपौल छातापुर,मलहद,एकमा,निर्मली एवं कर्णपुर की बालक वर्ग की टीम ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रथम मैच सुपौल और छातापुर के बीच खेला गया जिसमें सुपौल 19 अंक अर्जित किया जबकि साथ छातापुर 16 अंक बना पाई,वहीं दूसरे मैच में मलहद और एकमा के बीच मैच खेला गया जिसमें मलहद ने 45 अंक अर्जित किया,जबकि एकमा की टीम मात्र 24 अंक पर सिमट गई।तीसरे लीग मैच में निर्मली और कर्णपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों टीमों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया,निर्मली को 21 अंक अर्जित हुए जबकि कर्णपुर ने 22 अंक प्राप्त किया। सेमीफाइनल मैच मुकाबले में सुपौल को बढ़त प्राप्त हुआ, जबकि मलहद और कर्णपुर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया इसमें कर्णपुर की 25 प्राप्त हुए जबकि मलहद 23 अंक पर सिमट गई।   वहीं फाइनल मुकाबला सुपौल और कर्णपुर के बीच खेला गया इस मैच में सुपौल ने 36 अंक बनाया जबकि कर्णपुर मात्र 18 अंक बना पाई।रेफ्री संदीप कुमार एवं सज्जाद जी ने सफल और ईमानदार रेफ्री शिप किया।जिला कबड्डी संघ के सचिव मो० इनायत जी का कार्यक्रम की सफलता में भरपूर सहयोग मिला।कर्णपुर के कप्तान रितेश कुमार को बेस्ट रेडर,सुपौल के प्लेयर को बेस्ट डिफेंसर का अवार्ड दिया गया।सुपौल के कप्तान आशुतोष कुमार ने भी बेहतर खेल प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर,डॉ विजय शंकर चौधरी,संतोष प्रधान, प्रदेश प्रभारी बिजय बसंत , पिंटू मंडल,जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह,प्रो डॉ रामचन्द्र प्र० मंडल,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता,भाजयुमो के जिला मंत्री सह वार्ड पार्षद बैद्यनाथ चौधरी,भाजयुमो के महामंत्री दीपक दुबे,संजीव झा, विमलेंदु ठाकुर,कि मो जिला उपाध्यक्ष कमलेश मंडल, चित्तनारायण मेहता,जिला महामंत्री सुनील कुमार मंडल, जिला कोषाध्यक्ष भोलानाथ जायसवाल,जिला मंत्री बृजमोहन साह,सरोज देवी,बालेश्वर चौपाल, शिबू राम,प्रणव दास,सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मल्लिक,मंडल अध्यक्ष अविनाश झा,मिथिलेश झा,हरेराम मंडल,मंडल महामंत्री विद्याकांत मिश्र,रंजीत चौधरी,रंजीत कामत सहित सैकड़ों भाजपा किसान मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ता,दर्शक उपस्थित रहे।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More