घर-घर पहुंचाया जा रहा राम मंदिर का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजित अक्षत का वितरण सुपौल, पिपरा के निर्मली एवम बथनाहा में

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कोतवाल के रूप में मंत्री भानु प्रताप वर्मा जी का आगमन निर्मली पंचायत में हुआ जहां  उनका भव्य स्वागत किया गया।निर्मली पंचायत के मुखिया जी हरिनंदन मंडल और बसहा मुखिया संजीव भैया भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन गए हैं। बथनाहा  पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि श्री कृष्णदेव मंडल को अक्षत भेंट करने के साथ हुई। अक्षत वितरण अभियान मकर संक्रांति तक देशभर में चलेगा।
घर-घर अक्षत बांट कर सभी से 22 को अपने शहर, मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया जाएगा। अयोध्या में इसकी शुरुआत रामलला नगर से हुई।


गाजे-बाजे व जयश्रीराम के उद्घोष के साथ  मंत्री  श्री भानु प्रताप वर्मा जी का आगमन निर्मली पंचायत में हुआ! निर्मली पंचायत के मुखिया जी हरिनंदन मंडल और बसहा मुखिया संजीव जी   एवम बथनाहा के पूर्व जिला परिषद श्री कृष्णदेव मंडल एवम पास गांव के सेवा बस्ती के लोगों को घर-घर जाकर अक्षत, मंदिर का सूचना पत्रक व रामलला का चित्र दिया गया। इस मौके पे प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी श्री सरोज झा, जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र ऋषिदेव, जिला संयोजक निर्मल कुमार उर्फ पिंटू मंडल ,श्री कृष्णदेव मंडल,श्री मिथलेश राम, श्री जयशंकर मंडल मौजूद थे।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More