– शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुए सम्मानित
– किशनपुर प्रखंड के तीन शिक्षकों मिला सम्मान
सुपौल।
जिला शिक्षक पुरस्कार 2024 के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में किशनपुर प्रखंड के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा शिक्षकों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मध्य विद्यालय चौहट्टा के प्रधानाध्यापक डॉ सूर्यनारायण मंडल, आदर्श उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मयंक कुमार और प्राथमिक विद्यालय कलबुद्ध टोला कटहरा की शिक्षिका रिचा कुमारी शामिल हैं। प्रखंड के तीनों शिक्षकों को सम्मानित किए जाने पर शिक्षक, प्रबुद्धजन एवं शिक्षाविदो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। सम्मान समारोह में डीएम के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ सर्व शिक्षा, डीपीओ एमडीएम शामिल थे। सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि यह सम्मान डीपीओ एमडीएम सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महताब रहमानी के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि सम्मान ने और जिम्मेदारी बढ़ा दी है।