Search
Close this search box.

Follow Us

नए भारत के लिए मोदी और नए बिहार के लिए नीतीश की जरूरत – संजय झा

विकासविरोधियों के भ्रमजाल में नहीं फंसेगा व्यवसायी समाज – ललन सर्राफ

• एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ का सघन जनसंपर्क अभियान
• जयनगर, खजौली, बाबूबरही, लदनियां , मधेपुर, तमुरिया , अड़रिया संग्राम और लौकही बाजार के व्यवसायियों से मांगा सक्रिय सहयोग

जदयू के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद के सदस्य और पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री रामप्रीत मंडल के समर्थन में लगातार तीसरे दिन सघन जनसंपर्क अभियान किया। आज उन्होंने मधेपुर, तमुरिया , अड़रिया संग्राम और लौकही बाजार का दौरा किया और लोकतंत्र के महायज्ञ में व्यवसायी समाज से सक्रिय सहयोग मांगा। इससे पहले उन्होंने जयनगर, खजौली, बाबूबरही, लदनियां , नरहिया, लौकहा और खुटौना बाजार जाकर व्यवसायी समाज से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की थी।

इस दौरान श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री कमल नोपानी, श्री गणेश कानू, श्री नगीना चौरसिया, श्री टिंकू कसेरा, श्री अजय टिबरेवाल, श्री सुजित पाठक, श्री धर्मेन्द्र कुमार साह, श्री शिव गुप्ता, श्री शशिकांत गुप्ता, श्री ललित शारदा, श्री अब्दुल कयूम, श्री दिनेश गुप्ता, श्री राम इकबाल चौधरी, श्री वैद्यनाथ साह, श्री मानिक साह, श्री रामबाबू चौधरी, श्री दीपनारायण साह, श्री प्रदीप साह, श्रीमती क्रांति कुमारी, श्री सुबोध कुमार ठाकुर, श्री ब्रह्मदेव यादव, श्री कुमार उग्रानंद भगत, श्री धर्मनारायण शारदा, श्री विनय कुशवाहा, श्री आदित्य कुमार झा, श्री निशांत झा, श्री विपिन कुमार गांधी, मो. रियाज अहमद, मो. इफ्तिखार, श्री शमशेर आलम, श्री शत्रुघ्न राउत, श्री रिजवान अहमद, श्री फुलहसन श्री सरवन कुमार कामत, श्री दुलारचंद्र चौधरी, श्री बेलाल, श्री सुधांशु झा, श्री रमण झा, श्री झब्बू चौधरी, श्री मनोज चौधरी, श्री सत्यनारायण अग्रवाल , श्री बिरेन्द्र नायक, श्री दिनेश जायसवाल, श्री गोविन्द पूर्वे, श्री मुकेश मंडल, श्री अशोक टांटिया, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री शम्भू अग्रवाल, श्री हेमन्त गुप्ता, श्री दौरिक पूर्वे, श्री सोनू बजाज, श्री अनिल सुराना, श्री संतोष गुप्ता , श्री रामाशंकर चौरासिया समेत बड़ी संख्या में जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रतिष्ठित व्यवसायीगण भी उनके साथ रहे।

इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र के बिना आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के बिना विकसित बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती। नए भारत के लिए हमें श्री नरेन्द्र मोदी और नए बिहार के लिए श्री नीतीश कुमार की जरूरत है। बिहार का व्यवसायी समाज डबल इंजन की सरकार के काम को जानता है। यह समाज विकासविरोधियों के भ्रमजाल में हरगिज नहीं फंसेगा और एनडीए के पक्ष में पूरे उत्साह से मतदान करेगा। झंझारपुर से श्री रामप्रीत मंडल की जीत सुनिश्चित है।

श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि यह चुनाव केवल दो गठबंधन के बीच नहीं, बल्कि ये लड़ाई हमारी, आपकी, हम सबकी है। हमें केवल मतदाता के रूप में नहीं, बल्कि नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा बनकर सोचना है और अपनी भूमिका तय करनी है।
लौकही बाजार में व्यावसायिक /उद्योग समाज के प्रबुद्धजनों से श्री संजय झा सांसद मिले ;; घटनाओं , वारदातों, समस्याओं की जानकारी ली ; न्यायोचित , विधिसम्मत एक्शन का भरोसा दिलाया ; एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाकर मोदी – नीतीश को मजबूती देने की अपील की l

 

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More