पटना, 24 फरवरी 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नगर परिषद्, दानापुर के कार्यालय अवस्थित राजेन्द्र सुरेश स्मारक स्थल पर अमर शहीद राजेन्द्र सिंह जी की धर्मपत्नी स्व० सुरेश देवी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और स्व० सुरेश देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमर शहीद राजेन्द्र सिंह जी की आदमकद प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित की और अपनी श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं भवन निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने भी अमर शहीद राजेन्द्र सिंह जी एवं स्व० सुरेश देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव श्री चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण एवं अमर शहीद राजेन्द्र सिंह जी के परिजन उपस्थित थे।