Search
Close this search box.

Follow Us

बस और पिकअप की भीषण टक्कर, ऑटो भी क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

एंकर– सुपौल जिले के कोसी टॉल प्लाजा के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गईं जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें 4 घायलों को एनएचएआई के एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का सुपौल जिले के ही अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। निर्मली एसडीएच में इलाजरत घायलों में सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित चौहट्टा गांव निवासी चंदन कुमार, सोनू कुमार, मनोज कामत व अरुण कुमार शामिल है। अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि सूचना पर पहुंची किसनपुर व निर्मली थाने की पुलिस जांच व अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं, बस और पिकअप वैन की टक्कर की चपेट में एक ऑटो भी आ गया। घटना में बस और पिकअप के अलावे ऑटो भी क्षतिग्रस्त है।
घटना के बाद से घटनास्थल पर काफी देर तक भीड़ जुटी रही, इसी बीच एनएचएआई के क्रेन से फोरलेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल, पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश

पिछले 24 घंटे में राज्य के 09 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश