Search
Close this search box.

Follow Us

*बाबा तारेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम-संकिर्त्तन प्रारंभ*

*बाबा तारेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम-संकिर्त्तन प्रारंभ*

भेलाही सुपौल,बाबा तारेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण वार्ड नं 19 सुपौल में 24 घंटे का अष्टयाम संकिर्त्तन प्रारंभ हुआ है।
इस आशय का जानकारी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गौरीशंकर मंडल जी ने विस्तार से दी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मंडली द्वारा रंगीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।मंदिर समिति की ओर से सभी नगर वासी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।कल 05 मार्च को दोपहर 03 बजे समापन होगा तथा सामुहिक महाप्रसाद भंडारा का विशेष आयोजन है।मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गौरीशंकर मंडल ने सभी नगरवासियों से आह्वान किए हैं कि कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ लें एवं कार्यक्रम को सफल बनावें।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More