Search
Close this search box.

Follow Us

सिमरन पुष्करणा ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में जीत हासिल की; जेएनयू के छात्र बने उपविजेता

नई दिल्ली, 5 मार्च 2024
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित डीसीई क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2024 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित विभिन्न कॉलेजों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। डीएसई से सिमरन पुष्करणा विजेता बनीं, जबकि जेएनयू से ईशा और मिहिर वर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ श्री विनायक एकबोटे द्वारा आयोजित एक कार्यशाला से हुई, जिन्होंने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के बारे में बताया और विभिन्न प्रकार के क्रिप्टिक क्लू को हल करने के लिए खास टिप्स भी दी। प्रारंभिक दौर, “डीसीई ओपन प्रीलिम्स” में सभी छात्रों ने भाग लिया, जिसमें आईआईआईटी दिल्ली के विजवल एकबोटे शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरे। वहीं, “डीसीई प्रीलिम्स” में किशन, सिमरन पुष्करणा और शिवा सचदेवा ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। प्रीलिम्स के शीर्ष छह स्कोरर अंतिम “ऑन स्टेज” राउंड में पहुंचे।

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रितु सपरा और डॉ. आर. के सिंह ने देशभर के छात्रों को क्रॉसवर्ड से जोड़ने की श्री विवेक सिंह (आईएएस) की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बीच बुद्धि और आलोचनात्मक सोच के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
डीसीई के छात्र समन्वयक पुलकित शिखावत और एक्स्ट्रा-सी से सुश्री उन्सा सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल, पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश