शिवरात्रि पर हर हर महादेव के गूंज से गूंजा शिवालय
हजारों की संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक
महा शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को सुपौल जिले के विभिन्न शिवालयों में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। हर तरफ हर हर महादेव के गूंज से माहौल पूरी तरह गुंजायमान रहा।तिलेश्वर मंदिर सहित जिले के प्रमुख स्थल स्टेशन चौक स्थित नर्मदेश्वर मंदिर एवम रेलवे माल गोदाम स्थित महादेव मंदिर में रात्रि जागरण एवम बाबा महादेव की चारो पहर की पूजा अर्चना किया गया। महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने रात्रि जागरण कर महाकाल की पूजा अर्चना किया । सुबह होते ही जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ शाम तक जारी रहा। जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूरी पर स्थित पथरा दक्षिण के गरीब दास अखरहा स्थित महादेव मंदिर में भी भक्तो द्वारा भोले बाबा की पूजा अर्चना की गई। शिवरात्रि की रात जागरण किया गया।
शिवरात्रि के मौके पर आयोजन समिति द्वारा विभिन्न तरह के भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए शिवलीला की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया।साथ ही शिव कीर्तन का कार्यक्रम भी लगातार 24 घंटे हुआ। रात्रि जागरण उपरांत भक्तों ने जलाभिषेक एवम भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया ।