Search
Close this search box.

Follow Us

बिहार का जनमानस आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार के पक्ष में – ललन सर्राफ

• नालंदा से एनडीए उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ का वैश्य समाज से संवाद और जनसंपर्क अभियान

जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने नालंदा लोकसभा क्षेत्र एनडीए उम्मीदवार श्री कौशलेन्द्र के समर्थन में इस्लामपुर बाजार में वैश्य समाज की बड़ी बैठक की जिसमें कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्षा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चौरसिया , श्री गणेश कानू, श्री राजेश गुप्ता , श्री राम जन्म कानू , डा महेन्द्र साह , श्री रामचन्द्र साह , श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री बिनोद गुप्ता , श्री अरुण साह, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री रिशु कुमार ,श्री रोहन कुमार, श्री कुणाल गौरव , श्री संजय साहु , पूर्व चेयरमेन , श्री अवधेश मुखियाजी , श्री विजयकांत जी , श्री श्रवण स्वर्णकार , श्री महेन्द्र सेठ , श्री सौरभ जैन , श्री जतन पासवान , श्री उमेश प्रसाद , श्री मनोज साहू , श्री दिलीप सेठ , श्री सत्येन्द्र साहू , प्रो रमेश प्रसाद , श्री अनिल डीएम , श्री अनिल केसरी , श्री बृजमोहन केसरी , श्री विजय साहू आदि मौजूद रहे।

श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार का जनमानस आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार के पक्ष में है। पिछले छह चरणों के चुनाव में यह हो चुका है कि बिहार में कोई मुकाबला ही नहीं है। लोगों का भरोसा पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ‘निश्चय’ के साथ है। 4 जून को आने वाले परिणाम में इसकी झलक दिख जाएगी।

श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि जहाँ तक बात नालंदा की है तो यहाँ के बारे में कहना ही क्या है ! यह बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। इस धरती के लाल श्री नीतीश कुमार जी ने अपने कार्यकाल में नालंदा की गरिमा और गौरव में चार चाँद लगाने का काम किया। एक ओर राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर , मेडिकल कोलेज , सफारी , रोप वे , घोड़ा कटोरा , ग्लास व्रिज , पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जैसे कितने ही भव्य निर्माण हुए तो दूसरी ओर गंगा का पानी तक वो खींचकर आपके पास ले आए। इस सीट से उनके प्रतिनिधि के तौर पर लड़ रहे श्री कौशलेन्द्र कुमार यहाँ से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल, पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश

पिछले 24 घंटे में राज्य के 09 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश