Search
Close this search box.

Follow Us

नीतीश के जोड़ का कोई नही है,मोदी का खेल खत्म है : लालू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव पांच राज्य के चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए गंधबंधन पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।उन्होंने प्रधानमंत्री पे जुबानी हमला करते हुए कहा मोदी का खेला खत्म है।बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा फालतू की बात है नीतीश कुमार का कोई जोड़ नही है,उल्लेखनीय है कि लालू दिल्ली में नेता से मिल जुल रहे थे।इंडिया गढबंधन के सूत्रधार के रूप वह अगली बैठक के लिए रणनीति बना रहे है,राजनीति पंडित के अनुसार पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का सीधा असर इंडिया गढ़बंधन पे पड़ने वाला है,राजद सुप्रीमो की इन पर पैनी नजर है।इस बीच लालू देर शाम पटना पहुंचे,एयरपोर्ट पे उन्होंने कहा कि टनल से मजदूर निकले है,उन्हें निकालने के लिए देश विदेश के लोग लगे हुए थे,इसमें मोदी का क्या है।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More