Search
Close this search box.

Follow Us

विपिन कुमार सिंह बनाए गए रेलवे मालदा डिवीजन मालदा पीएच उप पुनर्गठन स्टेशन सलाहकार समिति एससीसी ओवर मालदा

रेलवे मालदा डिवीजन मालदा पीएच उप पुनर्गठन स्टेशन सलाहकार समिति एससीसी ओवर मालदा श्री विपिन कुमार सिंह जी को बनाया गया।श्री सिंह के मनोनयन पर डॉक्टर विपिन कुमार यादव,प्रवीण चंद्रवंशी,भागीरथ कुशवाहा,सतेंद्र प्रसाद,मुन्ना सिद्दीकी,अनिल पटेल,शिव रंजन कुमार सिंह,विश्वबंधु कुमार,दयानंद चौधरी ने बधाई और शुभकमाए दी। रेलवे सलाहकार समिति मालदा डिवीजन के नवमनोनित सदस्य श्री विपिन सिंह ने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी ,बीजेपी के नेता श्री आरसीपी सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रेलवे के द्वारा यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देता  हूं।रेलवे की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिली है,इसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More