Search
Close this search box.

Follow Us

जदयू के विधान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी

Cm house,bihar
Cm house bihar

पटना, 27 दिसम्बर 2023 :- जदयू के विधान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने 1, अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी। आए हुए विधान पार्षदों ने कहा कि जदयू एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है। इस निर्णय से नियोजित शिक्षकों में काफी खुशी है। इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं।मुलाकात के दौरान विधान पार्षद प्रो० (डॉ०) वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री को सारण, छपरा प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में स्थित 600 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर ‘भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी’ किए जाने पर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल की वित्त रहित महाविद्यालय एवं विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के संबंध में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो० (डॉ०) वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ०संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो० संजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्यामसिंह, विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद श्रीसंजय कुमार सिंह, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ एवं जदयू नेता श्री चंदन सिंह उपस्थित थे।

Jameeni Hakikat
Author: Jameeni Hakikat

Leave a Comment

Read More

मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल, पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश

पिछले 24 घंटे में राज्य के 09 जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश