24 जनवरी 2024 में अब एक ही दिन शेष है। पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में (हवाई अड्डा के निकट) जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को अभूतपूर्व बनाना हम सभी की जिम्मेवारी है। ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव से पूर्व यह पार्टी का अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे लाखों की संख्या में उपस्थित होकर हमलोगों को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का जमीनी हकीकत से बातचीत के दौरान श्री ललन सर्राफ सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रदेश कोषाध्यक्ष, जनता दल (यूनाइटेड)संयोजक, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ किया ने किया आह्वान।
इस आयोजन में बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इसमें जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की सहभागिता सबसे बढ़कर होगी।